प्रेरणादायक कहानियां (Motivational Stories in Hindi)

प्रेरणादायक कहानियां (Motivational Stories in Hindi)

प्रेरणादायक कहानियां (Motivational Stories in Hindi) हम सभी को समय निकाल कर  पढ़नी चाहिए। जीवन में कुछ करने के लिए कभी-कभी किसी प्रेरणा की जरूरत पड़ती है। यह प्रेरणा हमें कभी भी, कहीं भी, किसी भी रूप में मिल सकती हैं। जब हम जीवन के कठिन दौर में होते हैं तो हमें ऊर्जा देने के लिए हममें एक नई स्फूर्ति भरने के लिए किसी न किसी प्रेरणा की आवश्यकता पड़ती है। हमने देखा है कि आपको किसी बहुत बड़े व्यक्ति से ही प्रेरणा मिले यह जरूरी नहीं है। हमारे दैनिक दैनिक जीवन में बहुत बार बहुत छोटे-छोटे प्रसंग जीवन का रुख मोड़ देते हैं। यह जरूरी नहीं है प्रेरणा पढ़कर ही मिले। अगर आप प्रेरणा लेना चाहते हो तो आप आस पड़ोस में भी कहीं ना कहीं किसी से प्रेरणा ले सकते हो। कहानीवाला में प्रेरणादायक कहानियां बहुत सारे लोगों के लिए संजीवनी का काम करेगी।

Motivational Stories in Hindi

कहानीवाला में कैसी प्रेरणादायक कहानियां (Motivational Stories in Hindi) पढ़ने को मिलेंगी ?

यहां पर हम ऐसी प्रेरणादायक कहानियां (Motivational Stories in Hindi) देंगे जिसे पढ़कर पाठक प्रेरित महसूस करें। जीत और हार में बस थोड़ा सा अंतर होता है और इसी छोड़े अंतर को कम करने के लिए हमें प्रेरणा की जरूरत पड़ती है। यहां पर कहानियां किसी के जीवन से संबंधित हो सकती हैं किसी के व्यक्तित्व से संबंधित हो सकती हैं। प्रेरणादायक कहानियां ऐतिहासिक भी हो सकती है समकालीन भी हो सकती है। आप जब दुख में हों, अकेला महसूस कर रहे हों, जीवन में कोई चाह न हो, हारा हुआ महसूस कर रहे हैं तो कहानी वाला की प्रेरणादायक कहानियां अवश्य पढ़ें।

प्रेरणादायक कहानियों को पढ़ते रहिए

अगर आपको प्रेरणादायक कहानियां पढ़ कर अच्छा महसूस हुआ तो हमें हमारे फेसबुक पेज या इंस्टाग्राम के पेज पर जरूर मैसेज करें। जीत अवश्यंभावी है मनुष्य का स्वभाव जीतने का है। कोई मनुष्य को हरा नहीं सकता जब तक कि खुद मनुष्य ना चाहे। आप सबसे यह विनती है दुख कितना भी बड़ा हो आपका हौसला उससे बड़ा होना चाहिए। इसके लिए आपको जहां से भी प्रेरणा मिले वहां से लें पर अपनी जीत सुनिश्चित करें। हार कर बैठना मजबूत इरादे वाले मनुष्य की निशानी नहीं है आप मजबूत हैं आप दृढ़ निश्चय वाले व्यक्ति हैं सफलता जरूर मिलेगी। प्रेरणादायक कहानियों को पढ़ते रहिए और जीवन के पथ पर आगे बढ़ते रहिए। आपका उज्जवल भविष्य ही कहानीवाला को खुशियां देगा। आप प्रेरक प्रसंग पढ़ कर भी प्रेरणा ले सकते हैं।

क्रम संख्याकहानी का नाम
1गुरु की सीख
2मिल्खा सिंह (Milkha Singh): “फ्लाइंग सिख” की अद्भुत कहानी
3मेहनत और लगन की जीत (Mehnat aur Lagan Ki Jeet)
4कौन है पिस्टल क़्वीन “मनु भाकर ” ? (Who is Manu Bhaker ? )
5सफलता का रहस्य (secret of success)
6कौन हैं स्वप्निल कुसाले (Kaun hai Swapnil Kusale)
7शिक्षा की शक्ति (Shiksha Ki Shakti)